सागर डेस्क
अजाक्स के प्रांतीय सम्मेलन में आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज की बहन.बेटियों के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में सागर में ब्राह्मण समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। समाज के लोग कालीचरण चौराहे पर जमा हुए। जहां विरोध में नारेबाजी करते वर्मा का पुतला जलाया गया। पुतला जलाने से पहले उस पर जूते.चप्पल मारे। इसके बाद बड़ी संख्या में पैदल रैली के रूप में समाज के लोग सिविल लाइन थाने पहुंचे। जहां कार्रवाई की मांग की लेकिन ज्ञापन लेने कोई नहीं आया तो ब्राह्मण समाज के लोग थाने के बाहर यूनिवर्सिटी रोड पर बैठ गए और चक्काजाम कर दिया सूचना पर पुलिस पहुंची और समझाइश देकर शांत कराया थाना प्रभारी आनंद सिंह मौके पर पहुंचे और ज्ञापन लिया। समाज ने वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वर्मा जैसे अधिकारी को पद पर रहने का अधिकार नहीं है ऐसे अधिकारी को पद से हटाया जाना चाहिए और जेल भेजना चाहिए। प्रदर्शन के दौरान ब्राहंण समाज के भरत तिवारी , प्रियंक द्विवेदी गोलू तिवारी दिनकर तिवारी समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।
⇑ वीडियो समाचारों से जुड़ने के लिए कृपया हमारे चैनल को सबस्क्राईब करें , धन्यवाद।

